दून पुलिस की बड़ी कामयाबी, 6 स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

August 24, 2019 | samvaad365

देहरादून: दून पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस दून में बढ़ रहे नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने का काम तेजी से कर रही है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने 6 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले पर एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 17 और 19 अगस्त को पकड़े गए मादक पदार्थ तस्करों से सख्ती से पूछताछ किए जाने के बाद उन्होंने  इन 6 स्मैक तस्करों की जानकारी दी। जिसके बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे की अगुवाई में कोतवाली नगर, नेहरू कॉलोनी व पटेलनगर थाने की टीम गठित की गई। इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने मद्रासी कॉलोनी से चार और नेहरू कॉलोनी पुलिस ने नेगी तिराहा रेसकोर्स व पटेलनगर पुलिस ने मुस्कान चौक से एक-एक को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि पकड़े गए 6 तस्करों में 3 तस्कर बरेली से हैं और बाकि तीन देहरादून से हैं। फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर मामले की तहकीकात की जा रही है।

यह खबर भी पढ़ें-अब हिमेश की फिल्म में गाना गाएंगी रानू, फेमस होने से पहले ऐसी थी रानू की जिंदगी…

यह खबर भी पढ़ें-KBC: 1200 बच्चों की मां हैं सिंधुताई, कभी श्मशान घाट में गुजारी थी रातें

संवाद365/काजल

40646

You may also like