टिहरी झील में सी-प्लेन का सपना होगा साकार… एमओयू साइन

July 3, 2019 | samvaad365

पिछले कुछ समय से टिहरी झील में सी प्लेन के संचालन की बातें कही जा रही है… अब इसी मामले में उत्तरखंड के लिए एक खुशखबरी आई है.. इस दिशा में शुरूआत अब हो चुकी है. बुधवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में टिहरी झील में सी-प्लेन के संचालन वाटरड्रोम की स्थापना के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ एमओयू पर साइन किए गए. वाटर ड्रोम की स्थापना के लिए एमओयू करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है. इसी प्रकार पिथौरागढ़ स्थित नैनी सैनी में हवाई सेवाओं के सफल संचालन के लिए भी सीएनएस-एटीएम  कम्यूनिकेशन,  नेवीगेशन, सर्विलांस एंड एयर ट्रैफिक मेनेजमेंट सर्विसेज, एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए.

ज्यादा खबरों के लिए यहां क्लिक करें और जाएं हमारे यू ट्यूब चैनल पर

सीएम त्रिवेंद्र ने जताई खुशी

एमओयू साइन होने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि टिहरी झील में सी-प्लेन के संचालन के लिए बड़ी शुरूआत हुई है. इससे टिहरी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. क्षेत्र में पर्यटन संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को लाभ होगा. पिछले कुछ समय में टिहरी की पहचान प्रमुख टूरिस्ट डेस्टीनेशन के तौर पर बनी है.

क्या बोले पर्यटन सचिव

प्रदेश में सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत सी-प्लेन संचालन के लिए टिहरी झील को चयनित किया गया है. योजना के तहत वाटरड्रोम की स्थापना व हवाई सेवाओं के संचालन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण व उत्तराखण्ड सरकार के मध्य त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इसके लिए टिहरी झील के निकट 2.5 हैक्टेयर भूमि का चयन कर लिया गय है. वाटरड्रोम की स्थापना ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की तरह की जाएगी.

(संवाद 365/किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें- योगी सरकार की तर्ज पर ही उत्तराखंड में भी कांवड़ियों पर होगी हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा

39086

You may also like