उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड होगा लागू, 7 मदरसों को बनाया जाएगा मॉडर्न

November 23, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हम उत्तराखंड में मॉर्डन मदरसे विकसित करना चाहते हैं। मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने के साथ ही सात मदरसों को मॉर्डन मदरसा बनाया जाएगा।

बुधवार को मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की घोषणा की गई। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सैदाबा ने कहा कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के पास अपने 103 मदरसे हैं। और उन 103 मदसरों में एनसीआरटी पाठ्यक्रम और ड्रेस कोड लागू होगा। जबकि 07 मदरसों को मॉर्डन मदरसे बनाए जाने का निर्णय लिया है। इन मॉर्डन मदरसों की तालीम भी मॉर्डन होगी।

वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि हमारा बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर बने, एपीजे अब्दुल कलाम के रास्ते पर चले और आगे बढ़े। उस दिशा में हम अपने मदरसों को बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपने है कि हर बच्चे की अच्छी शिक्षा मिले। पीएम मोदी ने कहा था कि मैं मदरसे में पढ़ने वाले हर बच्चे के एक हाथ में कुरान और एक हाथ में लैपटॉप देखना चाहता हूं।

ये होगी खासियत

  • मदरसों में ड्रेस कोड लागू होगा। 07 मदरसे बनाए जाएंगे मॉर्डन।
  • एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जाएंगी।
  • फजर की नमाज के बाद से आठ बजे तक सामान्य मदरसे की तरह चलेंगे।
  • 08 बजे से 02 बजे तक सामान्य स्कूल की तरह चलेंगे।
  • उत्तराखंड बोर्ड में मदरसों को रजिस्ट्रर कराया जाएगा।
  • अंग्रेजी मीडियम की तर्ज इन मदरसों को चलाया जाएगा।
  • हर संप्रदाय के बच्चे भी इन मदरसों में शिक्षा ले सकेंगे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : Uttarakhand : हजारों बीघा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, केंद्रीय विद्यालयों के लिए नहीं मिल रही जमीन

83450

You may also like