कुम्भ के चलते नजीबाबाद,  मुरादाबाद, मेरठ और दिल्ली जाने वाले वाहनों को पौड़ी जिले से होकर गुजरना होगा

April 12, 2021 | samvaad365

उत्तराखण्ड महाकुम्भ में ट्रैफिक व्यवस्थाओं का ख्याल रखते हुए आज से 15 अप्रैल तक लागू किये गये नये ट्रैफिक मैनेजमैंट प्लान के तहत अब नजीबाबाद,  मुरादाबाद,  मेरठ  और दिल्ली जाने वाले वाहनों को पौड़ी जिले से होकर गुजरना होगा. इसके लिये श्रीनगर-पौड़ी-कोटद्वार मार्ग से होते हुए राज्य के बाहर जायेंगे और इसी तरह से इस मार्ग से 15 अप्रैल तक आवाजाही करेंगे.

वहीं इस व्यवस्था के दौरान जिले से होकर गुजर रहे हैवी ट्रैफिक से ट्रैफिक जाम के हालात पैदा न हों इसके लिये इस यात्रा रूट पर जगह जगह पुलिस टीम ट्रैफिक व्यवस्था को संभाल रही है,. हर चैक पोस्ट से नजर रखी जा रही है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी राज्य में इस मार्ग से हो रहे आवागमन की हर गतिविधि पर बारिकी से नजर बनाये हुए हैं जिससे सभी व्यवस्थाओं दुरूस्त रहे.

वहीं जिलाधिकारी पौड़ी ने भी इसी तरह से 15 अप्रैल तक यात्रा मार्गाें की सम्पूण व्यवस्थाओं को संभालने के लिये पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया और इसी तरह से मुस्तैद रहकर व्यवस्थाओं को संभालने के निर्देश दिये हैं जिससे जिले में हैवी टैªफिक गुजरने के बाद ही हालात सामन्य रहें दरअसल ये निणर्य हरिद्वार महाकुम्भ के मद्देनजर लिया गया जहां आवाजाही के लिये ट्रैफिक 15 अप्रैल तक प्रतिंबध किया गया ऐसे में राज्य के आवागमन हेतु कुछ यात्रा मार्गो को यात्रियों की आवागमन के लिये खोला गया है जिसमें पौड़ी जिला भी आवाजाही की जाने वाले यात्रा रूट में शामिल हैं.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-  हरिद्वार महाकुंभ में पहुंचे नेपाल के राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह, सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने की भेंट

60329

You may also like