द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने सीडीएस रावत और मधुलिका रावत समेत अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

December 13, 2021 | samvaad365

जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने आज सी.डी.एस. शहीद विपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी स्व. मधुलिका रावत एवं अन्य शहीद हुए सशस्त्र बलों के जवानों के चित्रो पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्वांजलि दी.

महेन्द्र राणा ने कहा कि ये हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है, इस घटना से पूरे देश को बहुत गहरा सदमा लगा है। शहीद विपिन रावत मेरे विकासखण्ड ग्राम पंचायत बिरमोली के ग्राम सैणा गांव के निवासी थे। उनके चाचा भारत सिंह रावत से कई बार विकास सम्बंधित आदि मुद्दो पर वार्ता हुई है, इस दुःख की घड़ी में हमारा पूरा विकासखण्ड उन शहीदो को पुष्पांजलि अर्पित करता है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है, कि परिवार जनों को इस दुख की घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। इस अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर सभी शहीदों को श्रद्वाजलि अर्पित की गई.

प्रमुख द्वारा घोषणा की गई कि नई बी.डी.सी. हॉल का नाम भारत के पहले सी.डी.एस. शहीद विपिन रावत जी के नाम से रखा गया है। तथा माननीय रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह जी एवं माननीय मुख्यमंत्री  को पत्र लिखकर उनके गॉव में सैनिक धाम तथा सैनिक स्कूल खोलने का प्रस्ताव दिया गया है। तथा काण्डाखाल में शहीद स्थल पान पत्ती में उनकी भी मूर्ति लगाई जायेगी। इस अवसर पर सीडीएस बिपिन रावत जी के चाचाजी भारत सिह रावत ग्राम सैंणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल दिनेश सिह रावत, रमाकान्त डबराल प्रधानाचार्य राइका द्वारीखाल, जयकृत सिह बिष्ट प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल, सूबेदार मेजर सोबन सिह भण्डारी, सूबेदार मेजर उत्तम सिह भण्डारी, अर्जुन नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष द्वारीखाल, सन्जू भाई दुगड्डा, अर्जुन कण्डारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, शोभा नैथानी प्रधान ग्राम पंचायत पाली, डा0 सतपाल रावत, महिताब सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, मस्तान सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य सीलाडांडा, कीरत सिह रावत क्षेत्र पंचायत, राकेश मोहन क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजीव अग्रवाल,  राजेन्द्र बिष्ट, शिव सिह रावत, जोगेश्वर जोशी, सुनील कुमार, अतुल अग्रवाल, शुभम ठाकुर, विपिन बडोनी, आयुष अग्रवाल, प्रमोद कुकरेती, अजय कण्डवाल, मंजु रावत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,  केवल नेगी, रविन्द्र भारद्वाज, सुमन गौड कनिष्क सहायक , सन्दीप नेगी वरिष्ठ सहायक, कुलदीप सिह परिचारक, वेदप्रकाश परिचारक कनिष्क, सुनिल नेगी मुख्य सहायक, अरूण गौड मुख्य सहायक, मनोज गुसाँई पोस्ट मास्टर जी, नीरज कुमार द्वारीखाल आदि उपस्थित रहे.

(संवाद365,भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें –  हल्द्वानी- राहुल गांधी की रैली के लिए नैनीताल और उधम सिंह नगर से पहुंचेंगे 30 से 35 हजार कार्यकर्ता

70153

You may also like