उत्तराखण्ड के शिक्षा मंत्री ने रा. बा. इण्टरमीडियट कॉलेज उत्तरकाशी, विधानसभा गंगोत्री में किया पौधारोपण

July 2, 2021 | samvaad365

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आराध्य देव श्री कंडार देव जी की पावन भूमि उत्तरकाशी में ‘हरेला पखवाड़ा 01 जुलाई – 15 जुलाई 2021’ के अंतर्गत गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा के अंतर्गत राजकीय बालिका इण्टरमीडियट कॉलेज उत्तरकाशी, विधानसभा गंगोत्री में पौधारोपण किया।इसी क्रम में ‘सबको शिक्षा अच्छी शिक्षा’ प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा खोले जा रहे देवभूमि उत्तराखण्ड में विकसित, सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, गंगोत्री का शुभारम्भ किया।

यह भी पढ़ें-रामनगर : मानसून में सक्रिय हुए शिकारी, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने कसी कमर

साथ ही वर्चुअल माध्यम से गंगोत्री_विधानसभा के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज भटवाड़ी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज थाती धनार #यमुनोत्री_विधानसभा के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज गेंवला, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज जिब्याकोटधार, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज श्रीकोट, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज खरादी#पुरोला_विधानसभा के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज कलोगी, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज गंदियाटगाँव, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज पुरोला, अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टरमीडियट कॉलेज नैटवाड़, अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इण्टरमीडियट कॉलेज आराकोट का शुभारम्भ किया।उक्त कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान  एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग सम्मिलित रहे।प्रदेश सरकार, राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने तथा शिक्षा के उन्नयन हेतु कृत संकल्पित है।

यह भी पढ़ेंहरिद्वार के भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पार्टी की ही महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

संवाद365,डेस्क

63338

You may also like