पेशावर कांड दिवस के अवसर पर एकता मंच ने किया पूर्व सैनिकों को सम्मानित

April 23, 2021 | samvaad365

टिहरी :  एकता मंच की ओर से आज पेशावर कांड दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मंच के कार्यकर्ताओं ने रोजगार सहित जिले के विभिन्न मुद्दों पर संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।एकता मंच और कांग्रेस नेता आकाश कृशाली एवं नगर पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली ने नगर पालिका कांफ्रेंस हाल में पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पालिका परिसर में स्थापित गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया गया।एकता मंच संयोजक व कांग्रेस नेता आकाश कृशाली ने बताया कि यह कार्यक्रम तिवाड़ गांव में बड़े पैमाने पर होना था मगर कोविड काल को देखते हुए इसे पालिका हॉल में ही करना पड़ा।उन्होंने कहा कि मंच ने पेशावर कांड के वीर सैनिकों को नमन करते हुए “टिहरी संकल्प दिवस” मनाने का फैसला लिया है।इस मौके पर टिहरी की विभिन्न मांगों जिसमें युवाओं को रोजगार, निरंतर पेयजलापूर्ति, पानी सीवर के बिल माफी, झील के चारों ओर रिंग रोड निर्माण, वनीकरण, बांध प्रभावितों को एनटीपीसी में रोजगार देने, 415 परिवारों के पुनर्वास का मुद्दा हल करने, नई टिहरी पालिका क्षेत्र में आगामी 30 वर्षो की आवश्यकताओं के मध्यनजर नया मास्टर प्लान तैयार करने आदि शामिल हैं के लिए निरंतर संघर्ष का संकल्प लिया गया तथा केंद्र व प्रदेश सरकार से उक्त मांगों को हल करने की अपील की।

संवाद 365 , बलवंत टिहरी

यह भी पढ़ेजुबिन नौटियाल के गानें ‘वफा ना रास आए’ से बीजेपी नेता की बेटी आरुष‍ि का डेब्यू

 

60768

You may also like