चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर लगी पाबंदी को 31 जनवरी तक बढ़ाया

January 22, 2022 | samvaad365

कोरोना के बढ़ते केस के बीच 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में चुनावी रैली, रोड शो, जुलूस पर पाबंदी जारी रखने का बड़ा फैसला लिया गया।चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर लगी पाबंदी को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त के अलावा सभी आयुक्त और उपायुक्त भी शामिल हुए थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि रैलियों, सभाओं और जुलूस पर बैन 1 सप्ताह और बढ़ाया गया है। आपको यहां ये भी बता दें कि 8 जनवरी को पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियों और जनसभाओं पर रोक लगाई थी। इसके बाद इस बैन को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। आज निर्वाचन आयोग की बैठक में रैलियों, जुलूस और रोड शो पर पाबंदी जारी रखने का फैसला किया गया। ‌ और आज चुनाव आयोग ने रैली और रोड शो पर लगी पाबंदी को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए दिया यलो अलर्ट, अगले दो दिनों तक बारिश-बर्फबारी और ओलावृष्टि की जताई संभावना

71724

You may also like