चुनाव आयोग : अब 15 नहीं 22 जनवरी तक रहेगा चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क पर प्रतिबंध

January 15, 2022 | samvaad365

उत्तर प्रदेश समेत पांचों राज्यों में चुनावी रैलियों, रोड शो और जनसंपर्क पर लगी प्रतिबंध 22 जनवरी तक चुनाव आयोग ने बढ़ा दी है। इसके लिए शनिवार को नया आदेश जारी कर दिया गया है। अब तक 15 जनवरी तक यह प्रतिबंध लगाया गया था। बता दें कि चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कदम उठाया था. इस दौरान सार्वजनिक सड़कों और चौराहों पर नुक्कड़ सभा करने पर रोक लगाई गई थी। हालांकि, सीमित संख्या में लोगों के घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति दी गई थी। जिसकी अवधि को आयोग ने बढ़ाकर अब 22 जनवरी कर दिया है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें वाल्मिकी समाज के कई युवाओं ने जोशियाडा में कर्नल कोठियाल की उपस्थिति में ली आप की सदस्यता

 

71504

You may also like