1956 और फिर 1960 के दशक में भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड पर केदार नृत्य की प्रस्तुति देने वाली प्रख्यात लोक नृत्यांगना गजुला देवी का हुआ निधन

June 1, 2021 | samvaad365

केदार नृत्य की प्रख्यात लोक नृत्यांगना गजुला देवी का आज प्रातः टिहरी गढ़वाल के ढुंग, बजियाल गांव (अखोड़ी) में निधन हो गया है ।गजुला देवी उस टीम की अंतिम जीवित नृत्यांगना सदस्य थी, जिसने 1956 और फिर 1960 के दशक में भी दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर केदार नृत्य की प्रस्तुति दी थी। तब टिहरी गढ़वाल की यह टीम उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुई थी, जिसमें उनके पति भी शामिल थे। गजुला देवी तब मात्र 18 या 19 साल की थी।

गजुला देवी के पति शिवजनी टिहरी गढ़वाल ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के श्रेष्ठ और पारंगत ढोल वादक और लोक गायक हैं। पति पत्नी कई दशकों से गांव की छानियों में जीवन यापन करते रहे। पीछे पुत्र, पुत्रियां नाती, पोतों से भरा पूरा परिवार, गांव और अन्य जगहों पर अपनी रोजी-रोटी के संघर्ष में लगे रहे। पिछले साल नई टिहरी में केदार नृत्य कार्यशाला शुरू की थी, जिसमें पति पत्नी दोनों नई टिहरी आते रहे लेकिन कोरोना के चलते कार्यशाला रोकनी पड़ी थी। तब वह पूरी तरह से स्वस्थ थी। तीन चार दिन से उनका स्वास्थ्य कुछ खराब हुआ और फ़िर आज उनका निधन हो गया ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेबीते 24 घंटे में 1156 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले,44 लोगों की हुई मौत, 3039 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

62106

You may also like