हरेला सप्ताह में पूर्व सैनिक संगठन, पिथौरागढ़ द्वारा भी बढ़-चढ़कर लिया गया भाग

July 18, 2021 | samvaad365

पिथौरागढ़: प्रकृति पूजन एवं पर्यावरण संरक्षण को समर्पित, देवभूमि उत्तराखण्ड के लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा हरेला सप्ताह में पूर्व सैनिक संगठन, पिथौरागढ़ द्वारा भी बढ़-चढ़कर भाग लिया गया.

जिसमें संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज बड़ी संख्या में पहुंचकर संगठित एवं व्यवस्थित तरीके से चंडॉक क्षेत्र में वृक्षारोपण किया. साथ ही साथ संगठन द्वारा एक दिन पूर्व ही नगर क्षेत्र में घर घर जाकर वृक्षारोपण हेतु आम नागरिकों को पौधे बांटे,तथा नागरिकों को वृक्षों के लाभ, मानव जीवन में उनका प्रभाव, उपयोगिता एवं वनों के रक्षा हेतु प्रेरित किया.

जिला मुख्यालय के अलावा पूर्व सैनिक संगठन पिथौरागढ़ के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में क्षेत्र संयोजकओं( ग्राम सभा सलमोड़ा में संयोजक अरविन्द सिंह, ग्राम सभा कुसोली में उपाध्यक्ष राम दत्त सेना मेडल तथा सह संयोजक होशियार सिंह, ग्राम सभा देवलथल – कुजोली क्षेत्र में सह संयोजक ललित सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों द्वारा उत्साहित होकर ने वृक्षारोपण किया.

(संवाद365,मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-  देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’पंचम राष्ट्रीय ई-चिंतन सत्र’ में किया प्रतिभाग

63898

You may also like