देहरादून में कोरोना वायरस के मरीज होने की झूठी खबर…डीजी हेल्थ ने जारी किया नोटिस

March 6, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है, वहीं दूसरी तरफ ज़िम्मेदार स्वास्थ्य महकमा कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाह फैला रहा जिसे लेकर डीजी हेल्थ ने दून मेडिकल कॉलेज के एचओडी को नोटिस जारी कर दिया है, दून मेडिकल कॉलेज के एचओडी हीरालाल परियाल ने डीजी हेल्थ को लेटर जारी कर कहा की देहरादून के एक नामी अस्पताल में कोरोना वायरस का एक मरीज है, जब मामला डीजे हेल्थ के संज्ञान में गया तो विभाग के हाथ पांव फूल गए और विभाग ने तत्काल आनन-फानन में मैक्स अस्पताल में टीम भेजी लेकिन वहां पर कोई भी कोरोना वायरस का पेशेंट नहीं था. जिसे लेकर डीजी हेल्थ ने दून  मेडिकल कॉलेज के एचडी हीरालाल को नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही है, वही मामला देहरादून के सीएमओ के संज्ञान में आते ही मीनाक्षी जोशी ने भी हीरालाल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

(संवाद 365/ब्यूरो )

https://www.youtube.com/watch?v=xYuTb__eTlo

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में कोरोना वाइरस को लेकर अलर्ट जारी

 

47479

You may also like