किसानों ने स्वतंत्रता दिवस को ‘किसान-मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ के रूप में मनाने का किया फैसला

August 13, 2021 | samvaad365

15 अगस्त को 75वें स्वतंत्रता दिवस  के मौके पर देश के किसानों ने अपने आंदोलन की रूपरेखा का ऐलान कर दिया है। किसानों ने स्वतंत्रता दिवस को ‘किसान-मजदूर आजादी संग्राम दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला किया है।संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान के बाद देशभर के किसान प्रखंड और तहसील स्तर पर इस दिन ‘तिरंगा रैलियां’ निकालेंगे। हालांकि किसानों ने जोर देते हुए कहा कि वे दिल्ली में नहीं घुसेंगे। किसानों का कहना है कि इस दिन किसान और मजदूर तिरंगा मार्च में ट्रैक्टर, मोटर साइकिल, साइकिल और बैलगाड़ी आदि लेकर निकलेंगे और ब्लॉक, तहसील, जिला मुख्यालयों की ओर कूच करेंगे। वे पास के धरना स्थलों पर भी जा सकते हैं। इस दौरान वाहनों पर तिरंगे लगे होंगे।उन्होंने कहा कि 26 जनवरी के घटनाक्रम ने हमारे आंदोलन को बदनाम किया था, इसलिए 15 अगस्त को तिरंगा मार्च दिल्ली में नहीं आएंगे, लेकिन हमारा आंदोलन तब तक खत्म नहीं होगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-अचानक आधी रात में पहुंचे सीएम धामी बिंदाल पुलिस चौकी, मौजूद कर्मचारियों में मचा हड़कंप

64897

You may also like