पिथौरागढ-जोशी गांव के जंगल में लगी आग, वन कर्मीयों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

May 2, 2022 | samvaad365

पिथौरागढ जिले से सटे जोशी गांव में बीते देर रात लगी आग से जोशी गांव का जंगल हुआ स्वाहा वन कर्मी व स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग,

आपको बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं,बीते दिवस बारिश होने के बावजूद भी आग और ज्यादा बिकराल होती नजर आ रही जिसको बुझाने में वन कर्मी व स्थानीय लोगों के पसीने छूट रहे हैं, बीते देर रात जिले से सटे जोशी गांव में बीते देर रात की आग को बुझाने में स्थानीय लोगों व वन विभाग के आला कर्मचारियों के पसीने छूटे हैं इस दौरान स्थानीय निवासी ग्राम प्रधान लक्मन सिंह ने कहा कि आये दिन जंगलों में अराजक तत्वों द्वारा आग लगाई जा रही हैं जिनके खिलाफ प्रशासन को शख्त कदम उठाना ही होगा

संवाद365, मनोज चंद्र

यह भी पढ़ें-काशीपुर- दीपक बाली का काशीपुर में जोरदार स्वागत,आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह

75274

You may also like