नौसेना में शामिल होगा आज पहला अग्निवीर बैच, INS चिल्का पर होगी आउट परेड

March 28, 2023 | samvaad365

आज का दिन भारतीय सेना के लिए काफी खास और ऐतिहासिक होने वाला है.दरअसल, आज अग्निवीर का पहला बैच भारतीय नौसेना में शामिल होगा।

आज INS चिल्का पर इनकी पासिंग आउट परेड भी होगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह पासिंग आउट परेड INS चिल्का पर ट्रेनिंग ले रहीं 273 महिला अग्निवीरों की ट्रेनिंग सफल समापन के मौके पर कराई जा रहीं है।

पहली बार सूर्यास्त के बाद होगी परेड

अगर आज होने वाली पासिंग आउट परेड की बात करें तो यह काफी मायनों में खास होगी क्योंकी पहली बार अग्निवीरो के पहले बैच की तैनाती होगी, तो वहां दूसरी तरफ यह सूर्यास्त के बाद आयोजित होगी . ऐसा भारतीय नौसेना के इतिहास में पहली बार हो रहा है.परंपरागत रूप से पासिंग आउट परेड सुबह के समय आयोजित होती है, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों के इतिहास में पहली बार इसे सूर्यास्त के बाद बाद आयोजित होगा ।

सूबूही नाज़

यहा भी पढ़े: samvaad365.com/life-style/rel

 

86804

You may also like