हर्रिद्वार-चार धाम यात्रा पर रोशनाबाद स्टेट आरटीओ कार्यालय पर यात्रा में चलने वाले वाहनों की चेक की जा रही फिटनेस

April 30, 2022 | samvaad365

आगामी चार धाम यात्रा के प्रारंभ होने से पहले यात्रा में चलने वाले को मसल वाहनों को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। जिसके लिए रोशनाबाद स्थित आरटीओ कार्यालय में वाहनों की फिटनेस का प्रमाण पत्र लेने के लिए लंबी कतारों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। आरआई परिवहन विभाग, चंदकांत भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि फिटनेस के लिए आने वाली गाड़ियों में फास्टेड बॉक्स ,गाड़ी रोकने के लिए लकड़ी का गुटका ,डस्टबिनआदि गाड़ी में होना अनिवार्य है।

इस के साथ गाड़ी की फिटनेस को भी अच्छे प्रकार से चेक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 65 गाड़ियां चेक की जा चुकी हैं, और अनेकों वाहन अभी इस प्रक्रिया के लिए खड़े हैं। चंद्रकांत भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों को फिटनेस हो जाने के बाद फिटनेस का प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिसे कार्यालय से या ऑनलाइन भी प्राप्त किया जा सकता है। 3 मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर पर्यटक को की यात्रा सुगम और सरल हो सके इसको लेकर परिवहन विभाग सतर्कता बरत रहा है जिसके चलते यात्रा में चलने वाले वाहनों की फिटनेस को जाँचा व परखा जा रहा है।

संवाद 365,नरेश तोमर

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड की बेटी किरन नेगी के हत्यारों को मिले फांसी की सजा, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने की सुप्रीम कोर्ट से मांग

75197

You may also like