आज से केदारनआथ-बदरीनाथ के लिए शुरू हुई उड़ान

September 20, 2023 | samvaad365

आज से दो धामों के लिए उड़ान शुरू हो गई है। जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर की उड़ान आज सुबह से दोबारा शुरू की गई। आज सुबह हेली सेवा ने जौलीग्रांट से कुल 18 श्रद्धालुओं को लेकर दो धामों के लिए रवाना हुआ हुए।  रुद्राक्ष एविएशन का एमआई 17 सीरिज के डबल इंजन बीस सीटर हेलिकॉप्टर ने  एयरपोर्ट से पहले बदरीनाथ के लिए उड़ान भरी।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में नहीं होगा बिजली संकट, केंद्र से मिला इतना कोटा

बदरीनाथ के दर्शन कराकर हेलीकॉप्टर गुप्तकाशी में करेगा लैंड

बता दें कि बदरीनाथ के दर्शन कराकर हेलीकॉप्टर वापस गुप्तकाशी में लैंड होगा। गुप्तकाशी से एक छोटे हेलिकॉप्टर में सभी श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शनों को ले जाएगा। वापस गुप्तकाशी आने पर एमआई 17 से श्रद्धालुओं को वापस जौलीग्रांट लाया जाएगा। जौलीग्रांट से दो धामों के लिए आवाजाही करने में हेलीकॉप्टर को कुल दो घंटों का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें- नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश, जानिए महिला आरक्षण बिल की 5 अहम बातें

बीस जून के बाद बंद कर दी गई थी सेवा
रुद्राक्ष एविएशन ने इसी चारधाम यात्रा में एक मई से दो धामों को 18 सीटर हेलिकॉप्टर से उड़ान शुरू की थी। बरसाती सीजन में बीस जून के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था। अब बरसात कम होने पर आज से दोबारा इस सेवा को शुरू किया जा रहा है।

 

91956

You may also like