वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने किया हल्द्वानी जेल का निरीक्षण

January 1, 2023 | samvaad365

हल्द्वानी जेल का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने जेल में साफ-सफाई व कैदियों के लिए विभिन्न सुविधाओं को देखकर जेलर की पीठ थपथपाई। हल्द्वानी जेल के निरीक्षण पर पहुंचे वन विकास निगम के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 1 साल में जेल में बहुत बेहतरीन कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगता ही नहीं कि वह जेल में आए हैं, स्वच्छता के मामले में जेल मेरे घर से भी ज्यादा स्वच्छ है। जेल के बैरक सहित शौचालय आदि सभी व्यवस्था एक दम चकाचक नजर आईं। वहीं उन्होंने जाते-जाते जेलर साहब के रिटायरमेंट के बाद भी उनके कार्यकाल बढ़ाने की बात कह डाली। बहरहाल जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा का कहना है कि 535 बंदी की क्षमता वाली जेल में अभी 1800 बंदी रह रहे हैं और एक एंबुलेंस की आवश्यक्ता है जिसके लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से कहा गया है।

(संवाद 365/जफर अंसारी)

84496

You may also like