वन कर्मियों ने पकड़ा एक लकड़ी तस्कर 5 फरार, तराई पश्चिमी वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज से की गिरफ्तारी

June 26, 2022 | samvaad365

तराई पश्चिमी वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज में गश्त के दौरान जंगल में अवैध रूप से लकड़ी काट रहे एक तस्कर को वन कर्मियों ने दबोचते हुए उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की। मामले में पतरामपुर के रेंजर राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में गश्त के दौरान वन कर्मियों को मोटरसाइकिल के टायर के निशान दिखाई दिए जिसके बाद वन कर्मियों ने जंगल में जाकर देखा तो 6 तस्कर दक्षिणी वीट के कंपार्टमेंट नंबर 39 से 2 साल और एक सागौन का पेड़ अवैध रूप से काट रहे थे रंजन ने बताया कि वन कर्मियों ने मौके पर छिंदर नाम के तस्कर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया आरोपी लकड़ी तस्कर ग्राम तुमरियाडाम सैकेंड का रहने वाला है तथा इसके खिलाफ पूर्व में भी विभाग में वन अपराध से संबंधित कई मामले दर्ज हैं रेंजर ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 5 तस्कर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि मौके पर तस्करों द्वारा काटी गई सभी लकड़ी बरामद कर ली गई है तथा लकड़ी तस्करों की पांच वाइके भी मौके से कब्जे में ली गई है गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि फरार तस्करों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संवाद 365, अमित बेलवाल

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सुनी पीएम मोदी के मन की बात

 

77642

You may also like