टिहरी, हरिद्वार और कोटद्वार में मनाया गया कांग्रेस का स्थापना दिवस

December 28, 2020 | samvaad365

कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धूम धाम से मनाया.

टिहरी में कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के द्वारा बौराड़ी स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश की एकता और अखंडता के नारों के साथ तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. तिरंगा यात्रा में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी जी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा जी के साथ सभी कांग्रेस जनों के द्वारा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए और तिरंगा यात्रा सुरु करते हुई 7 D बोराड़ी होते हुए गणेश चौक, कवर्ड मार्केट, साईं चौक , बौराड़ी बाजार होते हुए गांधी खादी उधोग भंडार के पास सभा में तब्दील होकर हुआ.

हरिद्वार में भी कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस के मौके पर हरिद्वार के पुल जटवाड़ा पर कई  वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. इस मौके पर राहुल गाँधी एक्शन फोर्स के प्रदेश अध्य्क्ष विशाल राठौर ने  कहा, की आज कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर हम सभी  कार्यकर्ताओं, पुरुषों और महिलाओं की निःस्वार्थ सेवा और योगदान कर एक साथ  जश्न मनाते हैं, उनहोंने कहा की कांग्रेस का 136  वर्ष का गरिमामय इतिहास है जिसे कोई नहीं भुला सकता.

कोटद्वार में भी पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता स्थानीय हिन्दू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए. जहां देश के क्रांतिकारी नेताओ को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए झण्डचोक स्थित तिरंगे ध्वज को सलामी दी गई इसके बाद सभी कार्यकर्ताओ ने झण्डा चौक से किसान कानूनों के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

(संवाद365/बलवंत रावत/नरेश तोमर/दलीप कश्यप)

यह भी पढ़ें-थराली: तहसील मुख्यालय पर आधार सेंटर सुचारू होने से लोगों को मिली राहत

57021

You may also like