मित्र पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की अफीम के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

July 21, 2021 | samvaad365

मित्र पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है । मुखबिर की सूचना पर करीब 10 लाख रुपये की कीमत की 1 किलो 140 ग्राम अफीम के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि उधम सिंह नगर के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए पुलिस कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही कर रही है। वही बाजपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से बाइक सवार जो व्यक्ति नशे का सामान बेचने के लिए बाजपुर आ रहे हैं।आगे पढ़ें………….

यह भी पढ़ेंबीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न,आगामी चुनाव को लेकर रणनीति की तैयार

मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस ने गडरी पुल के समीप बाइक सवार दो व्यक्तियों को रोक लिया। पुलिस द्वारा दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 1 किलो 140 ग्राम अफीम, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, नगदी और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में दोनों ने अपना नाम शेर सिंह और राजवीर सिंह बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पकड़ी गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि नशे पर रोक लगाने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-हरिद्वार: भाई जी के नाम से विख्यात पूर्व विधायक व कांग्रेसी नेता अंबरीश कुमार का देर रात निधन

64010

You may also like