गंगोलीहाट: आशियाना राख होने के बाद अब सरकार से मदद की आस में बैठा एक परिवार

January 13, 2021 | samvaad365

गंगोलीहाट विकास खंड के कमद गांव में बंसती देवीपूरन सिंहकेसर सिंह ने बड़ी मेहनत और अरमानों से पहाड़ी शैली में मकान बनाया था. पिछले वर्ष 31 दिसम्बर को अचानक घर में रसोई गैस का सिलेंडर फटा और 12 कमरों का मकान जलकर राख हो गया. इन तीन परिवारों का मकान ही नहीं उम्मीदों और सपनों का घर राख मे मिल गया है. आग लगने से 50 लाख से अधिक का नुकसान हो गया है.

पहाड़ी क्षेत्रों में घर बनाना पहाड़ तोडने के बराबर होता है. आग की चिंगारी ने उनके अरमानों को राख में मिला दिया। जिंदगी भर की कमाई राख में मिल गयी. अब कैसे दोबार सिर छुपाने के लिए घर बनेगा और कैस आगे को जिंदगी काटी जायेग यही परेशानी उनके सामने खड़ी हो गयी. अधिकारी और जनप्रतिनिधि घटना के बाद प्रभावित परिवार को मदद देने का भरोसा तो दिला आये. लेकिन कब तक मदद मिलेगी यह बड़ा सवाल हैअब कुछ ग्रामीणों ने इन परिवारों की आर्थिक मदद करना भी शुरू कर दिया है.

अग्नि प्रभावित परिवारों को ठंड के मौसम में गांव में दूसरे परिवारों के साथ शरण लेनी पड़ रही है। जानवर भी दूसरे की गोठों में बधे हुए है। हाड़कंपाती ठंड के मौसम में इन परिवारों पर क्या गुजर रही होगी. इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. पीड़ित परिवार की मदद के लिए लोग भी अपने-अपने स्तर पर छोटी मोटी मदद कर ही रहे हैं लेकिन इतनी मदद से कैसे काम हो पाएगा क्योंकि सरकार को भी इस परिवार की मदद जल्द से जल्द करनी चाहिए ताकि परिवार को सहारा मिल सके.

(संवाद 365/प्रदीप महरा)

यह भी पढ़ें-कौशांबी: रेडियो पर मशरूम की खेती के बारे में सुनकर युवक ने नौकरी छोड़ खेती बाड़ी में चमकाई किस्मत

57509

You may also like