गढ़वाल टैक ग्रुप मुक्तिबोध का प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को पढ़ाई के लिए सामग्री की किट देने का अभियान शुरू

July 2, 2021 | samvaad365

गढ़वाल टैक ग्रुप मुक्तिबोध द्वारा विभिन्न वर्षों की भांति इस बार भी कोरोनकाल में अलग अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में संस्था द्वारा विभिन्न जिलों के गांवों को चिन्हित करके वहाँ के प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए सामग्री की किट देने का अभियान शुरू किया है, जिसकी शुरुआत जखोली ब्लॉक के ग्राम किरोड़ा में प्राथमिक विद्यालय किरोड़ा मल्ला व प्राथमिक विद्यालय किरोड़ा तल्ला के सभी छात्रों को पठन पाठन की सामग्री दी गयी।

 

गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली ने संस्था की ओर से इन विद्यालयों में छात्रों को पढ़ाई की सामग्री वितरित की व उन्होंने बताया कि मुक्तिबोध संस्था द्वारा अभी रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ विद्यालयों के छात्रों तक ये सामाग्री पहुंचाई जा रही है जल्द ही ये अभियान गढ़वाल के अन्य जिलों तक ले जाया जाएगा। इस अभियान में सहयोग के लिए उन्होंने मुक्तिबोध संस्था के सचिव पंकज घिल्डियाल व उपाध्यक्ष अधिवक्ता विकास कठैत तक सहयोग जताया है।प्राथमिक विद्यालय किरोड़ा में सामाग्री वितरण में अंकित उछोली के साथ सामाजिक कार्यकर्ता देवी प्रसाद कांडपाल, नरवीर सिंह, ललित उछोली, रविन्द्र उछोली, आयुष उछोली, शुभम, अमित सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग किया।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढे़ं-ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद स्कूलों में शुरु हुई ऑनलाइन पढ़ाई, अभिभावकों का कहना ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था है कमजोर

63310

You may also like