गढ़वाली एल्बम प्यारो उत्तराखंड का विमोचन

December 5, 2019 | samvaad365

गढ़वाली एल्बम प्यारो उत्तराखंड का पहला गीत रोंत्यालू गौं का विमोचन ड्रीम्स अनलिमिटेड डांस एंड एक्टिंग अकैडमी में किया गया जिसमें कि मुनाल संस्था के संस्थापक विक्रम बिष्ट, ड्रीम्स अनलिमिटेड के डायरेक्टर प्रोड्यूसर अनिरुद्ध गुप्ता, चंदन बिष्ट, अभिनेता नवल सेमवाल, भुवन सेमवाल एवं गीतकार वह गायक राजेश चमोला, उनके पिता बुद्धि बल्लभ चमोला एवं सेन सिंह नेगी, प्रदीप कन्याल, गिटारिस्ट संतोष कुमार मौजूद थे इस गीत को संगीत दिया है. संगीतकार नवीन ध्यानी ने जिसको की राजेश चमोला ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. गायक राजेश चमोला एवं गिटारिस्ट संतोष यह गीत को लेकर आज प्रातः गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे.

नेगी दा ने इस गीत की काफी प्रशंसा की व पूरी टीम को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. डायरेक्टर प्रोडूसर अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा की यह गीत यह गीत विलुप्त होती संस्कृति एवं पलायन की पीड़ा को दर्शाता है गढ़वाल का पहला गढ़वाली वीडियो एल्बम जोकि सिरीज मैं देखने को मिलेगा, इस गीत को दर्शक यूट्यूब चैनल में देख सकते हैं.

(संवाद 365/भावना नेगी )

यह खबर भी पढ़ें-भ्रामक विज्ञापनों पर भरोसा न करें और न ही प्रसारित करें… नहीं तो कार्रवाई हो सकती है

44164

You may also like