कोरोना में पहाड़ के लोगों की मददगार बन रही गायत्री सेवा समिति, लोगों को बांट रही मास्क, सैनिटाइजर

April 30, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट के दौर में कई संस्थायें और लोग मिलकर लोगों की मदद कर रहे हैं. उत्तराखण्ड में भी कई संस्थायें लोगों की मदद के आगे आयी हैं. इन्ही संस्थाओ में एक है श्री मां गायत्री सेवा समिति जो कि पहाड़ों में लोगों की मदद कर रही है. गायत्री सेवा समिति के द्वार ऑपरेशन कोरोना अभियान के तहत पोखरा, बीरोंखाल, थैलीसैण, कोटद्वार, और चमोली, समेत कई जगहों में राजस्व, पुलिस प्रशासन, अर्धसैनिकों, डाकघर, बैंक कर्मियों, बिजली कर्मियों, वनकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी को मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही संस्था के लोगों के द्वारा इनके सम्मान में ताली बजाकर इन कोरोना वारिर्यस का हौसला बढ़ाया जा रहा है. संस्था द्वारा पहाड़ के गांवों में जाकर लोगों को गलब्स, सैनिटाइजर, डिटॉल देने के साथ कीटनाशक छिड़काव भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूकता भी फैलाई जा रही है.

समिति द्वारा जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में मास्को की बढ़ती मांग को देखकर श्री मां गायत्री सेवा समिति के महिला समूह द्वारा घर पर ही सूती मास्क बनाए जा रहे हैं एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए जा रहे हैं. संकट के इस दौर में भी संस्था गरीब औऱ जरूरतमंद लोगों के लिए मददगार बने के उभरी है.

अमित गुसांई/संवाद365

49164

You may also like