भू बैकुंठ बद्रीनाथ में चारों ओर फैली बर्फ की सफेद चादर

February 21, 2019 | samvaad365

भू बैकुंठ बद्रीनाथ इन दिनो बर्फ से ढका हुआ है यहां पर लगभग 6 से 7 फीट बर्फ जमी हुई है जिससे बद्रीनाथ की सुरक्षा में तैनात पुलिस और सेना के जवान मुश्किल हालातो में रहते हुऐ यहां की सुरक्षा करते है पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष काफी बर्फ जमी हुई है। इस कड़ाके की ठंड में जवान बिना बिजली के  अंधकार में रहने को मजबूर है धूप में सोलर से चार्ज करके जवान बिजली का सहारा लेते है बर्फ जमने से वहाँ सड़क भी बंद पड़ी हुई है। जिससे सुरक्षा में तैनात पुलिस व सेना के जवानो को राशन पहुंचाने में भारी मुश्किलें होती है जहां बद्रीनाथ में 6 से 7 फीट बर्फ जमी हुई है वही हेमकुण्ड में 10 से 12 फीट बर्फ जमी हुई है। शीतकाल में तपस्या कर रहे साधु संत भी इस कड़ाके की ठंड में बद्रीनाथ में पुलिस और सेना के साथ रहते है भगवान की तपस्या में लीन इन साधुओ को न तो ठंड का अहसास होता है और न ही कोई परेशानी होती है ।

यह खबर भी पढ़ें-पीडीपी नेताओं द्वारा कश्मीरी छात्रों को दून से ले जाने के मामले ने पकड़ा तुल

यह खबर भी पढ़ें-बजट सत्र में सफाई व्यवस्था और ट्रेंचिंग ग्राउंड को लेकर उठा सवाल

चमोली/पुष्कर नेगी

32736

You may also like