जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटा, अबतक 384 लोगों का रेस्क्यू, मुख्यमंत्री ने किया हवाई निरीक्षण

April 24, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में चीन की सीमा से लगते जोशीमठ के पास ग्लेशियर शुक्रवार को के टूटने की खबर सामने आई है. भारी बर्फबारी ग्लेशियर के टूटने की वजह बताई जा रही है. इस घटना पर बॉर्डर रोड टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल ने बताया कि भारत-चीन सीमा के पास उत्तराखंड के जोशीमठ के नजदीक एक ग्लेशियर फट गया.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस घटना पर ट्वीट करते कहा कि वे लगातार जिला प्रशासन से संपर्क में हैं. उन्होंने कहा- “नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है. इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है. मैं निरंतर जिला प्रशासन और बीआरओ के सम्पर्क में हूं.”

वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का हवाई निरीक्षण किया. सुमना क्षेत्र में भारी बर्फबारी होने से रास्ते बंद हैं। संचार व्यवस्था स्थापित की जा रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा की सेना, ITBP, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और जिला प्रशासन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से जुटे हैं। राहत और बचाव कार्य अभी भी तेजी से जारी है.

भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड ने कहा है कि चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने के बाद वहां फंसे 384 मजदूरों  को अबतक बचाया गया है. ये लोग जोशीमठ के सुमना इलाके में बने BRO कैंप में थे और बर्फबारी के दौरान हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए थे. सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन वहां जारी है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का ने बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस मसले पर संज्ञान लिया है और आवश्यक मदद करने का आश्वासन दिया है. सेना और उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम में आपस में कोआर्डिनेशन किया जा रहा है. सेना और उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम में आपस में कोआर्डिनेशन किया जा रहा है. इस घटना के बाद से ही ऋषिकेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

(संवाद 365, डेस्क)

यह भी पढ़े-  18 से 45 वर्ष तक की उम्र के लोगों को लगेगा उत्तराखण्ड में नि: शुल्क कोरोना टीका ,प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

60782

You may also like