यात्रा सीजन के 10 दिनों में GMVN की बंपर कमाई, घाटे से उभरने की उम्मीद ..!

May 17, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है और इसके बाद से लगातार यात्रियों के आने का सिलसिला जारी है. इस बार चार धाम यात्रा में गढ़वाल मंडल विकास निगम यानी कि जीएमवीएन ने अभी तक पौने आठ करोड़ की कमाई कर ली है. जीएमवीएन की ये कमाई कुल ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग से हुई है. उत्तराखंड में जीएमवीएन लगातार घाटे में रहता है लेकिन इस बार इस कमाई से उम्मीद है कि जीएमवीएन के दिन बहुर सकते हैं और जीएमवीएन घाटे से उभर सकता है. चार धाम यात्रा का समय जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. और इन यात्रियों से जीएमवीएन की भी पौबारह हो रही है. इसी लिए महज 10 दिनों के भीतर जीएमवीएन ने करीब पौने आठ करोड़ कमा लिए हैं. बात ये भी है कि यात्रा सीजन अब पीक पर चढ़ेगा और उसी दौरान जीएमवीएन की आमदनी भी और ज्यादा बढ़ सकती है. क्योंकि इस बार ऑनलाइन बुकिंग भी जीएमवीएन में काफी ज्यादा हो रही है इसलिए कमाई भी बढ़ रही है.

जीएमवीएन को ऑनलाइन बुकिंग से 10 दिनों में 4 करोड़ की आमदनी हुई है, टूर पैकेज से 3 करोड़ की आमदनी हुई है. और ऑफलाइन से 80 लाख की आमदनी हुई है.

संवाद 365/ काजल

यह खबर भी पढ़ें-दर्दनाक कार हादसे में शिक्षक समेत दो कि मौत, जानिए क्या है पूरी खबर… 

यह खबर भी पढ़ें-जंगलों की आग पहुंची हरक के इस्तीफे तक…!

37646

You may also like