जीएमवीएन प्रबंध पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड दिए जाने पर कर्मचारी महासंघ का विरोध

January 28, 2019 | samvaad365

पिथौरागढ़ के गढवाल मंडल विकास निगम और कुमाउं मंण्डल विकास निगम के कर्मचारी महांसघ का कहना है कि गढवाल मंडल विकास निगम के पर्यटकों को पीपीपी मोड पर देने के लिये जीएमवीएन मण्डल विकास निगम ने निविदा जारी की है जिसका कर्मचारी महासंघ विरोध करता है।

कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी का कहना है कि जीएमवीएन प्रबंध पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर देने जा रहा है जिसके कारण जीएमवीएन मे काम करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो जाऐगे। वही जीएमवीएन को पहले कर्मचारियों के लिये अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिये। लम्बे समय से लम्बित मांगों को पूरा किया जाए। कर्मचारी महासंघ प्रबंधन के इस फैसले का विरोध करता है वही इसके लिये महासंघ सड़को पर उतर कर आन्दोलन करने की बात भी कह रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-खटीमा में गुलदार देखे जाने से लोगों में दहशत

यह खबर भी पढ़ें-एम्स ऋषिकेश में फैकल्टी मैंबर्स और स्टूडेंट्स के मध्य 20-20फ्रैंडली क्रिकेट मैच का आयोजन

पिथौरागढ़/मनोज चंद

31054

You may also like