ग्रामीण निर्माण विभाग का स्वर्ण जयंती समारोह, मंत्री सतपाल महाराज और धन सिंह ने की शिरकत

July 1, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड में आज ग्रामीण निर्माण विभाग का स्वर्ण जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें विभागीय मंत्री सतपाल महाराज समेत कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य के दौरान 1972 में इस विभाग की स्थापना ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के रूप में की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं अति दुर्गम स्थानों में आम जनमानस को मूलभूत सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से हुआ था। पूर्व ने कहा कि विभाग द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे हैं और आने वाले समय में भी विभाग द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि पीएमजीएसवाई का कार्य स्वतंत्र रूप से किया जा रहा है जिस पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 50 जनपद से अधिक जनपदों में निर्माण कार्य किए जा रहे हैं और मार्गों के रखरखाव के लिए ग्रामीण निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर विभागीय बजट का प्रावधान किए जाने की योजना भी है।

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु बोले- जिन पदों की जरूरत नहीं उन्हें खत्म करें, विभागों को बदलना होगा पुराना ढांचा

77834

You may also like