प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर,केदारनाथ में स्थापित ब्रह्मवाटिका में ब्रह्मकमल खिलना शुरू

July 11, 2021 | samvaad365

प्रकृति प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है, केदारनाथ में स्थापित ब्रह्मवाटिका में ब्रह्मकमल खिलना शुरू हो गया है, जबकि कई पौधों पर इस सप्ताह में और भी ब्रह्मकमल खिल जाएंगे, आपको बता दें कि वर्ष 2017 में पुलिस ने केदारपुरी में ब्रह्मकमल उगाने की पहल की थी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ पुनर्निर्माण ड्रीम प्रोजेक्ट में ब्रह्मवाटिका भी शामिल है, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ ध्यान गुफा के समीप ब्रह्मकमल के उत्पादन के लिए दो प्लाट और भैरवनाथ मंदिर के समीप एक प्लाट तैयार किया गया, इन प्लाटों में ब्रह्मकमल की 200-200 पौध रोपी गईं थीं। कुछ दिन पूर्व ध्यान गुफा के समीप वाली वाटिका में एक ब्रह्मकमल का पुष्प खिला है, डीएफओ केदारनाथ वन्य जीव अमित कंवर ने बताया कि तीनों प्लाट में ब्रह्मकमल की ज्यादातर पौध सुरक्षित व स्वस्थ हैं।

संवाद365,कुलदीप राणा आजाद

यह भी पढ़ें-रूद्रपुर : मौत से पहले युवक की हुई थी पिटाई,वीडियो हुआ वायरल, FCI गोदाम के पास झाड़ियों में मिला युवक का शव

63643

You may also like