कारगिल शहीद सुनील दत्त काण्डपाल के नाम पर रखा गया राजकीय इण्टर कॉलेज काण्डई दशज्यूला का नाम

November 26, 2022 | samvaad365

रुद्रप्रयाग में इंटर कॉलेज को कारगिल शहीद सुनील दत्त काण्डपाल के नाम रखे जाने का मामला आखिरकार 22 वर्ष के लम्बे समय बाद हल हो गया है. दशज्यूला काण्डई क्षेत्र की जनता ने ध्वनिमत से इसका प्रस्ताव पास किया है. शुक्रवार को राजकीय इण्टर कॉलेज काण्डई दशज्यूला में इस क्षेत्र के 20 से अधिक गाँवों के ग्रामीणों की एक आम बैठक आहूत की गई जिससमें स्कूल प्रबन्धन के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे. बैठक में मौजूद लोगों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पास किया जिसके बाद अब राजकीय इण्टर कॉलेज काण्डई दशज्यूला का नाम कारगिल शहीद सुनील दत्त काण्डपाल के नाम से रखा जायेगा. जिस पर शहीद के परिजनों सहित सभी ने खुशी जाहिर करते हुए सरकार का धन्यावाद किया.

बता दें की 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए सुनील दत्त काण्डपाल के नाम से इंटर कॉलेज काण्डई दशज्यूला का नाम रखे जाने का शासनादेश 2000 में जारी हो गया था. जिसे लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी रमाशंकर सिंह ने एक पत्र भी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजा था, लेकिन 22 साल बीत जाने के बाद भी शहीद के नाम पर स्कूल का नाम नहीं रखा जा सका. राजकीय इण्टर कॉलेज काण्डई में आयोजिक हुई बैठक में 22 साल से सरकार और प्रशासन की नजर अंदाजगी पर भी नाराजगी जाहिर की गई.

शहीद सुनील दत्त काण्डपाल के शौर्य की गाथा और स्मंरण, चीरकाल तक रहे इसलिए क्षेत्र की जनता ने राजकीय इण्टर कॉलेज काण्डई दशज्यूला का नाम कारगिल शहीद के नाम से रखने का प्रस्ताव सर्व समत्ति से पास किया. जससे आने वाली भावी पीढ़ी शहीद सुनील के शौर्य की गाथा का स्मंरण करते हुए देश भक्ति का जज्बा और भावना पैदा कर सके.

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जिला स्तरीय बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी को एक हफ्ते में समस्यायों के निस्तारण के दिए निर्देश

83507

You may also like