उत्तराखंड में महिला सुरक्षा पर ध्यान नहीं दे रही सरकार- उमा सिसोदिया

September 30, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड में बीजेपी विधायक पर लगे यौन शोषण के आरोप के बाद देहरादून के एक क्लीनिक संचालक ने अपनी यहां काम करने वाली दो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी दूध में नशीला पदार्थ मिला कर दुष्कर्म करता था। वहीं इस पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जुमले बोलने वाली बीजेपी के राज में इस तरह की घटनाएं उनकी नीति और नीयत को बताती है। और उनके कथनी और करनी में दोहरा चरित्र को भी दिखाती है। आप प्रवक्ता ने कहा आखिर कब तक त्रिवेंद्र राज में महिलाओं के साथ अत्याचार होते रहेंगे। यहां आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ वारदातें बढ़ती जा रही हैं और सरकार हाई कोर्ट के उस आदेश पर भी कोई अमल नहीं कर रही जिसमें हाई कोर्ट ने नाबिलिकों के साथ हुए अत्याचार में दोषी के खिलाफ फांसी देने के लिए कानून बनाने की बात कही थी।

आप प्रवक्ता ने कहा उत्तराखंड देवभूमि है और देवभूमि में एनसीआरबी के आंकड़ों की बात करें तो यहां बीते 3 सालों में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ आपराधिक घटनाओं का आंकड़ा 22 प्रतिशत बढ़ा है. उनका कहना है कि अगर सरकार नींद से नहीं जागी तो आप कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

(संवाद 365/डेस्क)

 

https://www.youtube.com/watch?v=aTNjXS1BsNA

 

यह भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद महिला कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

54829

You may also like