केदारनाथ धाम पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, पूजा अर्चना कर लिया बाबा का आशीर्वाद

September 28, 2023 | samvaad365

उत्तराखंड के राज्यपाल लें.ज. गुरमीत सिंह गुरुवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार व पुलिस अधीक्षक डॉ. विशाखा ने वीआईपी हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल तीर्थ पुरोहितों से मिले।

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले CM धामी ने बांटे दायित्व, 10 नेताओं को मिली जिम्मेदारी, देखें

केदारनाथ धाम में राज्यपाल लें.ज. गुरमीत सिंह का पुरोहित समाज द्वारा परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ स्वागत किया गया। जिसके बाद उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना और बाबा का रुद्राभिषेक कर प्रदेश समृद्धि एवं खुशहाली हेतु प्रार्थना की। इसके साथ ही देश के लिए मंगलकामना की।

यह भी पढ़ें-  अपर मुख्य सचिव ने ली अधिकारियों को समीक्षा बैठक, डेडलाइन निर्धारित करने के दिए निर्देश

राज्यपाल ने बाबा के दर्शनों के बाद केदारनाथ धाम में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम और सुव्यवस्थित बनाने में अपना योगदान दे रहे जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मंदिर समिति के सभी लोगों को शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता और सुविधा उपलब्ध कराने में आप सभी का योगदान प्रशंसनीय है।

92161

You may also like