कोरोना संकट में ग्राफिक एरा की राखी घनशाला बन रही जरूरतमंदों की मसीहा, गरीबों को बांट रही खाद्य सामाग्री

May 2, 2020 | samvaad365

देश में चल रहे कोरोना संकट के चलते ग्राफिक एरा लगातार जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहा है. लॉकडॉउन के अंदर कोई भूखा ना रहे इस मुहिम के साथ ग्राफिक के द्वारा 2760 किलोग्राम की खाद्यान सामाग्री गरीबों को दी गई. इसमें दाल, तेल, मसाले, आटा चावल, चीनी और चायपत्ती जैसी आवश्यक सामाग्री शामिल रही.ग्राफिक एरा की वरिष्ठ मैनेजमेंट पदाधिकारी राखी धनशाला ने 1360 किलोग्राम की खाद्यान्न सामाग्री सहसपुर के विधायक सहदेव सिंह पुंडीर और देहरादून कैंट के विधायक हरबंस कपूर की टीम को इतनी ही सामाग्री दी गई. खादयान्न के 200 पैकेटों को जूरतमंद लोगों को दिया गया. प्रत्येक पैकेट में जरूरतमंदों लोगों को 10 दिन की जरूरत का समान दिया गया. ग्राफिक एरा के द्वारा गरीब मजदूरों को खाद्यान्न नौंवी खेप दी गई है.इस मौके पर राखी धनशाला ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रशासन, स्वास्थयकर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को साधुवाद दिया. जो इस संकट के दौर में भी जीनजान के साथ गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=GVwbwyhSmVE&t=1s

इसके साथ राखी घनशाला ने कहा कि इन स,भी कोरोना वारिर्यस की वजह से देहरादून रेड़ जोन से ग्रीन जोन में आया है. उन्होने कहा कि ग्राफिक एरा के हजारों शिक्षकों, छात्रों, और स्टाफ इस लॉकडॉउन में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना की जंग में ग्राफिक एरा लगातार जररूतमंदो और उत्तराखंड सरकार का साथ देता रहेगा. लॉकडॉउन के दौरान ग्राफिक एरा अबतक 26 हजार 909 किलोग्राम की खाद्य सामाग्री गरीबों को दे चुका है.कोरोना संकट में ग्राफिक एरा का जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है.

अमित गुसांई/संवाद365

49248

You may also like