खेत में घास काट रही महिला पर गुलदार ने किया हमला , पहले भी हो चुके हैं कई लोग गुलदार के शिकार

April 23, 2021 | samvaad365

रामनगर में खेत में घास काट रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर महिला को घायल कर दिया घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार की सुबह ग्राम मंगलार के पूर्व प्रधान धन सिंह हाल्सी ने बताया कि उनके खेत में हेमा रावत अपनी दो पुत्रियों के साथ घास काट रही थी इसी बीच अचानक खेत में आकर एक गुलदार ने हेमा पर हमला बोल दिया, घटना के बाद हेमा व उसकी दोनों पुत्रियों ने शोर मचाया तो गुलदार हेमा को लहूलुहान कर मौके से जंगल की ओर भाग गया घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है । पहले में भी गुलदार द्वारा एक महिला पर हमला बोल उसे घायल कर दिया गया था जबकि 2 दिन पूर्व ही गुलदार ने गांव में दो कुत्तों को अपना निवाला बना लिया था ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि विभाग को कई बार सूचित करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले में तराई पश्चिमी वन प्रभाग कि कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि मामले में मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को पत्र भेजकर पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है शीघ्र ही गांव में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ लिया जाएगा उन्होंने ग्रामीणों से भी अकेले जंगल में ना जाने की अपील की है।

संवाद 365 , अमित बेलवाल

यह भी पढ़े-रामनगर का कमोला गांव महक रहा किसान बलवीर सिंह की फूलों की खेती से

 

60753

You may also like