गुरूग्रामः कोरोना संक्रमित नर्सों के इलाज में लापरवाही… उत्तराखंड मूल की भी हैं कुछ नर्सेस

May 6, 2020 | samvaad365

देश और दुनिया में कोविड 19 के मामले लगातार बढते जा रहे हैं, कोरोना वायरस से लड़ने वाले फ्रंटलाइन वॉरियर्स लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे हैं लेकिन उन्हें भी मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज करते करते कुछ नर्सिंग स्टाफ खुद संक्रमित हो गया लेकिन संक्रमित होने के बाद उन्हें सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है, बताया जा रहा है कि इसमें उत्तराखंड मूल की भी नर्सें शामिल हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक उत्तराखंड के टिहरी, चमोली और पौड़ी जिले के मूल निवासी स्टाफ नर्सेस यहां पर हैं। ये इलाज करते हुए खुद पॉजिटिव पाए गए हैं। अब गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में ही इन सब को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

आरोप है कि इन लोगों के इलाज में लापरवाही बरती जा रही है। इस संबंध में नर्सों ने ट्वीट कर पीएम से इस बात की शिकायत की है। कोविड 19 संक्रमित श्रवेता रावत ने ट्वीट कर पीएम मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है। श्रवेता रावत ने ट्वीट किया है कि उनके सैंपल लेने के दौरान भी लापरवाही बरती जा रही है, अस्पताल द्वारा सुरक्षा मानकों को दरकिनार करते हुए उन्हे खुद ही एक दूसरे के सैंपल लेने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही उनकी देखभाल भी सही तरीके से नहीं हो पा रही हैं।

बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड़ मूल की चार नर्सेज के अवाला वहां करीब 10 नर्सिग स्टफ भर्ती है सभी के साथ इस तरह का बर्ताव किया जा रहा है।

(संवाद 365/डेस्क)

 

यह भी पढ़ें-सीएम त्रिवेंद्र के निधन की झूठी खबर फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

49386

You may also like