गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय विश्वस्तरीय औषधि पादप महाकुंभ करने जा रहा है, इसे ग्रीन कुंभ नाम दिया गया है

January 15, 2021 | samvaad365

हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय 2021 में विश्वस्तरीय औषधि पादप महाकुंभ करने जा रहा है, इसे ग्रीन कुंभ नाम दिया गया है.

इसकी तैयारियों को लेकर समविश्वविद्यालय के भेषज के विभागाध्यक्ष एवं औषधि पादप के वैज्ञानिक प्रो. सत्येंद्र कुमार राजपूत ने बताया की हमने पूर्व में  वन एवं आयुष मंत्री हरक सिंह रावत से मुलाकात कर औषधि पादप महाकुंभ की जानकारी दी थी उसी कड़ी में आज एक पादप प्रदर्शनी का कार्यकर्म रखा है जिसमे कोविद 19 के चलते वर्चुयल कॉन्फ्रेंस के माद्यम से आगामी कुम्भ में अपनी सहभागिता के लिए गुरुकुल परिवार आपस में वार्ता की है .

ग्रीन कुंभ जनवरी 2021 से अप्रैल तक चलेगा, इसमें पादप औषधि का रोपण, बेविनार, स्वास्थ्य शिविर, गंगा शोधन एवं संवर्धन, रेडियो वार्ता, औषधि पादप पर चर्चा और वेद एवं योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में आज औषोधिय पौधे आज यहां मौजूद है जिसमे शुगर की लिए इन्सुलिन बढ़ाने वाला पौधा भी मौजूद है इसी तरह आगामी कुम्भ में लोगो को आयुर्वेद का सही प्रारूप देखने को मिलेगा ,विश्वविद्यालय की ओर से औषधि पादप कुंभ उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है, पादप औषधियों का उत्तराखंड हब माना जाता है, बहुत सारी औषधियां हैं, जिनका शोध कार्य होना बहुत आवश्यक है, कोरोना महामारी जैसी बीमारी में आयुर्वेदिक दवाएं इम्युनिटी बढ़ाने में कारगर साबित हुई हैं.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए सहयोग राशि दी

57560

You may also like