हल्द्वानी: किसान लापता मामले में गिरफ्तारी, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

August 2, 2020 | samvaad365

हल्द्वानी: एक सप्ताह पहले मुक्तेश्वर के सूपी गांव निवासी लापता किसान दीपक मेहता मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने किसान से लूटपाट की थी और इन्होंने इस बात को कबूल कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से तीनों की गिरफ्तारी हुई है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी गुमशुदा किसान का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस किसान की तलाश में जुटी हुई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि 23 जुलाई को नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर सूपी गांव का रहने वाला 32 वर्षीय किसान दीपक मेहता हल्द्वानी मंडी सब्जी और फल लेकर आया था. जहां से वह अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने ऑटो चालक सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, एसपी सिटी का कहना है कि किसान की तलाश जारी है. दोबारा से पूछताछ के लिए आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी दाखिल किया गया है, किसान की तलाश में पुलिस शहर का कोना-कोना छान चुकी है लेकिन सफलता हाथ नही लग पाई है।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली: मंदिर की छत तोड़ने पर ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से तोड़ी छत

संवाद365/अंकित शाह

52666

You may also like