हल्द्वानी- अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई

February 1, 2023 | samvaad365

हल्द्वानी में अवैध निर्माण के खिलाफ नगर निगम और प्राधिकरण ने मोर्चा खोल दिया है. कुमाऊं कमिश्नर के छापे के बाद बड़ी संख्या में अवैध निर्माण होने की शिकायत पर आज नगर निगम और प्राधिकरण की टीम ने संयुक्त रुप से वनभूलपूरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की. छापेमारी में क्षेत्र के सात बड़े भवनों को सील किया गया। साथ ही कई निर्माणाधीन भवनों को जेसीबी से तोड़ा गया, प्राधिकरण की इस कार्यवाही से लोगों में हड़कंप मच गया, हालांकि इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी मौजूद रही, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि अब अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ न सिर्फ नोटिस और तत्काल धवास्तिकरण की कार्रवाई होगी बल्कि सील करने के बाद भी चोरी से निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा। नगर निगम और प्राधिकरण का यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

वहीं इससे पहले वनभूलपुरा क्षेत्र में कुमाऊँ कमिश्नर द्वारा की गई छापेमारी के दौरान अवैध अतिक्रमण तत्काल ध्वस्त किए जाने के निर्देश देने के बाद. मौके पर अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलने को मिला. इस दौरान जमकर हंगामा भी देखने को मिला. इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग कर लोगों को भगाना पड़ा. नगर नगम की टीम ने 5 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कुमाऊं कमिश्नर, दीपक रावत और आईजी, डॉ नीलेश आनंद भरणे का कहना है कि नगर निगम से मिली तहरीर के आधार पर 5 नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस वीडियो के आधार पर सभी को चिन्हित कर रही है.

बता दें की बीते सोमवार को कुमाऊं कमिश्नर और आईजी ने बनभूलपुरा के गली नंबर 8 और 12 में छापेमारी कर दो बड़े अवैध निर्माण पकड़े थे जिनको तत्काल ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए थे. जिसका विरोध कर लोगों ने वहां जमकर हंगामा काटा था. इस दौरान मौके पर मौजूद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और अन्य अधिकारियों के सामने भी स्थानी लोग हंगामा करते दिखे थे.

(संवाद 365, जफर अंसारी)

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड में भी होगा BH Series Number का रजिस्ट्रेशन

 

 

85322

You may also like