हल्द्वानीः सैनिक कल्याण संविदाकर्मियों का कार्य बहिष्कार

March 2, 2021 | samvaad365

पूर्व सैनिकों ने नियमितीकरण और सातवां वेतनमान लागू ना होने के चलते कार्य बहिष्कार किया है। हल्द्वानी के सैनिक कल्याण विभाग में संविदा कर्मचारी के रूप में काम कर रहे पूर्व सैनिकों ने आज अपने कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार किया उनका कहना है, कि कई सालों से हम सैनिक कल्याण विभाग में कार्य कर रहे हैं लेकिन हम सैनिकों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिस कारण हमको कार्य बहिष्कार में जाना पड़ रहा है. पूर्व सैनिकों ने कहा कि जिस तरह से अन्य विभागों में सातवां वेतन लागू हो चुका है उसी तरह सैनिक कल्याण  विभाग में काम कर रहे पूर्व सैनिक को भी सरकार सातवां वेतन दे.

(संवाद 365/अंकित साह )
https://www.youtube.com/watch?v=OWC-K_gdxDA&t=1s

 

 

58937

You may also like