हल्द्वानीः पहले लाॅकडाउन अब मौसम परिवर्तन से फूलों की खेती को बड़ा नुकसान

October 21, 2020 | samvaad365

हल्द्वानी में फूलों की खेती करने वाले किसान इन दिनों काफी परेशान है, उसकी वजह है पहले लॉक डाउन फिर मौसम परिवर्तन नंदकिशोर आर्य पिछले 3 सालों से जरबेरा फूलों की खेती करते आ रहे हैं, जिससे उनको काफी फायदा हो रहा था, लेकिन 2020 में उनको काफी नुकसान उठाना पड़ा नंदकिशोर ने बताया कि हमने अपने पॉलिहाउस में 4000 फूल जरबेरा के लगाए हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते वह फूलों को मार्केट तक नहीं पहुंचा सके। वहीं अनलाॅक के बाद मौसम परिवर्तन से उनके फूलों की खेती को 40 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ है। इस दौरान उन्हें करीब 4 से 5 लाख का नुकसान हुआ है।

(संवाद 365/अंकित शाह )

यह भी पढ़ें-हंसी प्रहरी से मिलीं रेखा आर्य, दिया नौकरी का ऑफर

 

55342

You may also like