हल्द्वानी: छात्रों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग

September 9, 2020 | samvaad365

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में आज छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को प्रमोट करने की मांग को लेकर त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ पुतला दहन और नारेबाजी की, छात्रों की मांग है कि सभी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को प्रमोट कर दिया जाए जिससे उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो। महाविद्यालय के प्राचार्य को छात्रों ने एक ज्ञापन भी दिया जिसमें उन्होंने प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रपोट करने की मांग उठाई।

उन्होंने कहा कि दूर-दूर से छात्र-छात्राएं हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में पढ़ाई के लिए आते हैं, बच्चे किराए पर रह कर पढ़ाई करते हैं अगर उनको प्रमोट नहीं किया गया तो उनका पूरा साल खराब हो जाएगा, इसलिए उनको प्रमोट करने की मांग उठाई जा रही है और यदि सरकार ने उनकी मांगों पर विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन छात्रों के भविष्य को लेकर खड़ा किया जाएगा।

https://youtu.be/VpSMyOGrvhI

यह खबर भी पढ़ें-वनों के विकास के लिए पौधरोपण के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी ज़रूरी – सीएम रावत

संवाद365/अंकित साह

54087

You may also like