हल्द्वानी: कोरोना काल में व्यापार चौपट, काम न चलने से व्यापारी परेशान

September 17, 2020 | samvaad365

हल्द्वानी: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं प्रतिदिन हजार से ऊपर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लॉकडाउन के बाद से कुमाऊ के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले हल्द्वानी  शहर की मार्केट का हाल बुरा है कुमाऊं के जो लोग खरीदारी करने प्रतिदिन हल्द्वानी आते थे  आज आलम यह है एक भी ग्राहक व्यापारियों की दुकान के आगे नहीं है लिहाजा व्यापारियों में इसको लेकर काफी निराशा है, कोविड होने की वजह से व्यापारी अपनी दुकान खोलने से भी कतरा रहे हैं बिजनेस अपनी रफ्तार पकड़ेगा यह भी संभव नहीं है, जिस तरीके से कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं उससे यह  कहना बेहद मुश्किल है की व्यापार की रफ्तार  में गति आएगी या नही

कोविड-19 के चलते कपड़ा व्यापार बिल्कुल ठप हो चुका है क्योंकि लोग शादी विवाहों के चलते 100 लोगों की परमिशन की वजह से खरीदारी करने में भी ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं लिहाजा कपड़े का व्यापार करने वाले लोगों में तो खासी निराशा है आम जनता तो आर्थिक संकट से जूझ ही रही है साथ में व्यापारी भी आर्थिक मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। अब नौबत यह आ गई है की एक व्यापारी की दुकान पर पहले 10 से 15 लोग काम करते थे जिनका रोजगार चलता था लेकिन अब उनकी संख्या घटकर 2 से 3 हो गई है लिहाजा कोविड-19 ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी रोजगार से दूर कर दिया है व्यापारियों के साथ साथ निचले तबके और मजदूरों के लिए भी आर्थिक संकट खड़ा हो गया, व्यापारियों का कहना है कि वह तो हमारी मजबूरी है कि हमको दुकानें खोलने पड़ रही है लेकिन हकीकत यह है दुकान खोलने के बावजूद भी दुकान में खरीदारी ना के बराबर हो रही है जिससे उनको रोजाना नुकसान उठाना पड़ रहा है।

https://youtu.be/7jvtxvZJWss

यह खबर भी पढ़ें-सीएम रावत ने गोद अभियान में कुपोषण मुक्त बच्चों के अभिभावकों को किया सम्मानित

संवाद365/अंकित साह

54394

You may also like