शनिवार को हल्द्वानी रहेगा बंद, केवल जरूरी सेवाओं की दुकानें खुलेंगी सुबह 11 बजे तक

January 18, 2022 | samvaad365

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब हल्द्वानी में साप्ताहिक लॉक डाउन लगाने को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है ।  हल्द्वानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन और व्यापारियों के बीच हुई वार्ता में शनिवार को लॉकडाउन लगाने की सहमति बना ली है। व्यापारी से बात करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की व्यापारियों से वार्तालाप कर सहमति बना दी गई है। शनिवार को  हल्द्वानी शहर संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी शुरू कर रहे हैं ताकि कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लग सके । वही हल्द्वानी शहर में लॉक डाउन के दौरान अति आवश्यक दुकाने सुबह 11 बजे तक सुचारू रहेंगी। जिसमें आवश्यक दुकानें जैसे मेडिकल, दूध की दुकानें खुली रहेगी और सभी पूर्ण रूप से दुकानें बंद रहेंगी । वहीं व्यापारियों ने भी समर्थन करते हुए कहा कि शनिवार को लॉकडाउन लगाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे ।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –पिथौरागढ़ में जिला प्रशासन ने फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम पर ‘स्वीप पिथौरागढ़’ नाम से पेज लांच किया

71589

You may also like