नमस्ते ऑपरेशन के जरिए गरीबों का मसीहा बना हंस फाउंडेशन, कोरोना संकट में कर रहा गरीबों की मदद

May 22, 2020 | samvaad365

कोरोना संकट के इस दौर में जब गरीब और असहाय लोग दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रहे हैं तो ऐसे वक्त में जरूरतमंदों की मदद के लिए गरीबों का मसीहा बनकर हंस फाउन्डेशन आगे आया है. हंस फाउन्डेशन की माता मंगला और भोले महाराज के द्वारा देश के विभिन्न जगहों पर लोगों को खाद्य सामग्री और भोजन दिया जा रहा है. हंस फाउन्डेशन के द्वारा गरीबों की मदद के लिए “नमस्ते ऑपरेशन” चलाया जा रहा है. हंस फाउन्डेशन के “नमस्ते ऑपरेशन” से उत्तराखंड में भी जरूरतमंदों तक मदद पहुंचायी जा रही है. इस कड़ी में मां नंदा के क्षेत्र थराली की ग्राम पंचायत कुराड़, ग्रामसभा चेपणू, ग्रामसभा डून्डी, जोनीधार,सूना ग्राम, लभा और कोठिन्डा में ग्रामीणों को राशन बांटी गई.

थराली के ग्राम पंचायत कुराड़ में माता मंगला और भोले महाराज के सौजन्य से गरीबों को राशन किट बांटी गई. कोरोना की इस वैश्विक महामारी में हंस फाउंडेशन लगातार समाजसेवा के कार्य कर रहा हैं. संकट की घ़डी में हंस फाउन्डेशन पहाड़ों की दुर्गम जगहों पर पहुंचकर गरीबों को खाद्य सामग्री पहुंचा रहा है. यह अभियान उत्तराखंड के पूरे पहाड़ों में चलाया जा रहा है. इस आपरेशन के द्वारा गरीबों को राशन, मास्क, सैनेटाइजर और अन्य जरूरत की सामग्री वितरित की जा रही हैं. इस अभियान तहत विधवाओ और दिव्यांगों को भी मास्क, सेनिटाइजर और राशन सामग्री वितरित की गई. यह राहत सामाग्री वीरू जोशी, रामा बिष्ट, ग्राम पंचायत कुराड़ के प्रधान हरीश ज्योति और क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर पाण्डे और स्थानीय जिला पंचायत के द्वारा कुराड़ में लोगों को राहत सामग्री दी गई. सभी ग्रामवासियों ने हंस फाउंडेशन को और माता मंगला और भोले जी महाराज को धन्यवाद किया. संकट की इस घड़ी में हंस फाउंडेशन की करूणामयी माता मंगला और भोले महाराज गरीब औऱ असहायों के लिए देवदूत बनकर सामने आये हैं. जो लगातार देश के कोने-कोने में गरीबों की मदद के लिए दिन रात काम कर रहे है.

पुष्कर नेगी/संवाद365

50043

You may also like