हंस फाउंण्डेशन द्वारा बनाया जायेगा पौड़ी लवाड़ में नेशनल स्किल डेवलमेंट सेंटर

July 25, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में हंस फाउण्डेशन के सीईओ लेफ्टिनेंट जनरल एस.एम मेहता के साथ वर्चुअल मीटिंग की। उत्तराखंड राज्य सरकार के सहयोग से हंस फाउण्डेशन द्वारा लवाड़, पौड़ी में नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण किया जायेगा। युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार से जोड़ने के लिए इस नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर में अभी 07 डिपार्टमेंट बनाने की योजना बनाई गई है। इस सेंटर में प्रशिक्षणार्थियों के लिए विदेशी भाषाएं सिखाने की व्यवस्था भी रहेगी। इस सेंटर में प्रशिक्षण लेने वालों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। लवाड़ में बनने वाले नेशनल स्किल डेवलपमेंट सेंटर में हाॅस्टल, स्टाफ केे रहने की व्यवस्था, शाॅपिंग काॅम्पलेक्स, इन्डोर एवं आउटडोर खेलों की व्यवस्था की भी योजना बनाई गई है।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस स्किल डेवलपमेंट सेंटर के लिए जो भी कार्य होने हैं, सितम्बर तक इसका प्रस्ताव बन जाय। अगले वर्ष जनवरी-फरवरी तक इसका निर्माण करने का कार्य शुरू किया जायेगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस सेंटर में युवाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

यह भी पढ़े : घनसाली की बुनियादी समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय में 1 अगस्त से धरना देंगे भीम लाल आर्य

संवाद365 /कोमल राजपूत

52277

You may also like