हरक सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों पर समीक्षा बैठक की

May 2, 2021 | samvaad365

पौड़ी में कोरोना के हालातों का जायजा लेने के लिये कोविड 19 जिला प्रभारी मंत्री पौड़ी और वन मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत ने पौड़ी पहुंचकर जिलाधिकारी और संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना के हालातों पर समीक्षा बैठक की. उनहोंने इस महामारी में सभी कर्मचारी, अधिकारियों को एकजुट होकर इसपर नियंत्रण पाने के लिये अहम जरूरी दिशा निर्देश भी दिये.

हरक सिंह ने बताया कि जिस तरह से कोरोना के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है उसको लेकर सरकार भी 3 मई से कोरोना कफर्यू को बढाये जाने पर मंथन कर रही है. जिससे स्थिति को और अधिक भयावह होने से पहले ही रोका जा सके.

हरक सिंह ने कहा कि जनपद पौड़ी की सीमाएं विभिन्न जनपदों एवं राज्य से मिलती है जिसमें ये जिला संवेदनशील है इसलिये लोगों को सतर्कता बतरनी होगी. हरक सिंह ने अनावश्यक तौर पर घरों से बाहर ना निकलने  कोविड पर बनी सरकार की गाईडलाईन का पालन करने की भी जनता से अपील की

केाविड 19 के जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि श्रीकोट अस्पताल में बढ़ती संख्या में मरीज आ रहे हैं इसको देखते हुए ऑक्सीजन बेड़ो की संख्या को बढ़ाया गया है। इसके अलावा जिला अस्पताल पौड़ी, कोटद्वार, हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली में भी ऑक्सिजेंट बेड को बढ़ाया जाएगा उन्होने बताया कि श्रीनगर में 03 यूनिट ऑक्सीजन अभी वर्तमान में चल रही है जिसको जल्द 04 यूनिट किया जाएगा, साथ ही कोटद्वार में ऑक्सीजन प्लांट को जल्द शुरू किया जाएगा जिससे काफी हद तक जिले को बडी राहत मिल पायेगी हरक सिंह ने समस्त चिकित्सकों को निर्देशित किया कि कोई व्यक्ति आपातकालीन में अस्पताल पहुंचता है तो उसकी रिपोर्ट आने तक कोविड 19 के तर्ज पर अपना बचाव करते हुए मरीज को उपचार दें यदि किसी मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है और उसकी रिपोर्ट नहीं आयी तो उसे पॉजिटिव की तरह ट्रीट करें, और इस महामारी के दौर में कोई ऐसा रिस्क ना ले जो उनकी जान पर भी बन आये उन्होने कहा कि उपचार में किसी भी तरह की लापरवाही न हो इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें इसके साथ ही जिलाधिकारी को अपने विवेक से कोरोना पर प्रभावी कदम उठाने के लिये भी कोविड 19 के जिला प्रभारी मंत्री ने निर्देशित किया है.

(संवाद365 , भगवान सिंह)

यह भी पढ़ें- कुमाऊं की सबसे बड़ी हल्द्वानी मंडी को किया गया सैनिटाइज

61077

You may also like