हरिद्वार: श्रीचंद्र भगवान की मूर्ति हटाने पर आक्रोशित संतों ने दी आत्मदाह की चेतावनी, दोबारा मूर्ति स्थापित करने के आश्वाशन पर मानें

January 16, 2021 | samvaad365

हरिद्वार में श्रीचंद्र भगवान की मूर्ति हटाने से संत समाज आक्रोशित हो गया है. रानीपुर मोड़ स्थित श्री चंद्राचार्य चौक पर भगवान श्रीचंद्र की मूर्ति बीती रात हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सौन्दरियकरण के लिए हटा दिया गया. जिससे संत समाज आक्रोशित हो गया और मौके पर बड़ी संख्या में अखाड़ों से जुड़े संत जुटने लगे और धरने पर बैठ गये.

संत समाज के धरने से प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए आनन फानन में एचआरडीए सचिव व अपर कुम्भ मेलाधिकारी हरवीर सिंह मौके पर पहुंचे और संतों को मनाने का प्रयास किया लेकिन संतो ने उनकी बात को मानने से इनकार कर दिया संत समाज शाम तक मूर्ति को पुनः स्थापित करने की मांग पर अड़े रहे.

बड़ा अखाड़ा के अध्यक्ष श्रीमहंत महेश्वर दास महाराज ने कहा कि आज शाम तक तक यहां पर भगवान श्री चंद की मूर्ति को स्थापित किया जाए और यदि ऐसा नहीं होता तो वह आत्मदाह कर लेंगे.

वहीं सचिव हरवीर सिंह ने बताया कि सभी चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था और सौंदर्यीकरण के लिए ही इस मूर्ति को हटाया गया. लेकिन वह खेद व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इससे पहले साधु संतों से विश्वास में नहीं लिया. वहीं उन्होंने संतो को आश्वासन दिया कि शाम तक मूर्ति को पुन स्थापित करने का काम पूरा हो जाएगा.

(संवाद 365/नरेश तोमर)

यह भी पढ़ें-नैनीताल: भारत मौसम विज्ञान विभाग के 146वें स्थापना दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन के साथ सीएम त्रिवेंद्र ने वर्चुअली लिया हिस्सा

57585

You may also like