हरिद्वार: शाही स्नान के मौके पर साधु-संतों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

March 11, 2021 | samvaad365

कुंभ मेले के पहले शाही स्नान के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी हरिद्वार पहुंचे. सीएम तीरथ सिंह ने हर की पैड़ी पर पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद उन्होंने गंगा में डुबकी भी लगाई. इस दौरान वहां बड़ी संख्या में साधु-संत भी मौजूद थे.

मुखय्मंत्री ने हर की पौड़ी पर पहुँच कर कुम्भ मेले का जायजा लिया. वहीं आखडा परिषद अध्यक्ष और साधु संतों को माला पहना कर मुख्यमंत्री ने सभी का आशीर्वाद भी लिया. वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री साधु संतो पर पुष्प वर्षा करते हुए भी दिखे.

शाही स्नान को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की गई है. तमाम अखाड़े यहां शाही स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. हरकी पैड़ी पर किसी भी श्रद्धालुओं को आने की अनुमति नहीं है.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरूषि

59191

You may also like